इंदौर , 23 जनवरी 2023 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैचों में मिली जीत के बाद टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही हैं। इस मैच में उनकी निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। रोहित ने पिछले मैच के बाद इस बात के संकेत दिए थे कि वह आने वाले मैचों में अपने खिलाड़ियों को फिट रखना चाहते हैं। ऐसे में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में वह पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।
ये मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास पेड सब्सक्रिप्शन होना जरुरी है।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।