छत्तीसगढ़ में गरीबों की छत का सपना होगा पूरा, टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा भी मिलेगा जल्द…

रायपुर। छत्तीसगढ़ 24 साल पूरा कर अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। आने वाले सालों में प्रदेश विकास की कई नई इबारत लिखने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए प्लानिंग भी कर ली है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले 18 लाख गरीबों की छत का सपना पूरा जल्द पूरा हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्ज दिया जाएगा।

इसी तरह जल्द लॉन्च होने वाले विजन डाक्यूमेंट में नए छत्तीसगढ़ की झलक दिखाई देगी। बताया गया है कि सरकार टूरिज्म के माध्यम से बड़ी इंडस्ट्री खड़ा करना चाह रही है। इसलिए बस्तर और सरगुजा में होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

पहले से बने हुए रिसॉर्ट को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्मों के विकास के लिए नवा रायपुर में फिल्म सिटी बनेगी। इससे रोजगार के नए मौके पैदा होंगे। साथ ही फिल्मों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति का विकास होगा।

You may have missed