छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ आज से, प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस सेवा…

रायपुर। राज्योत्सव 2024 का आगाज आज से हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले राज्योत्सव का आयोजन मेला ग्राउंड नया रायपुर में किया जा रहा है। रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए 4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा है। आज दोपहर 3 बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी। फ्री बस सेवा रायपुर रेलवे स्टेशन, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से मिलेंगी।

शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु नि:शुल्क बस सेवा’ ये बोर्ड लगा होगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात नौ बजे और अंतिम बस रात दस बजे रवाना होंगी।

राज्योत्सव ग्राउंड के मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर का फाइनल डेकोरेशन चल रहा है। यहां सरकारी योजनाओं को दिखाने के लिए अलग से डोम और झांकियां बनी हैं। दूसरे दिन राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 5 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। राज्य अलंकरण समारोह और राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *