रायपुर : आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास संचालनालय के अधिकारियों द्वारा राज्य की नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 के लिये वार्डो के परिसीमन हेतु नगरीय निकाय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आॅनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
रायपुर नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में डाटा सेंटर में पहुंचकर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मिलित हुए एवं रायपुर नगर निगम के अधिकारियों को नगर पालिकाओं के आमनिर्वाचन 2024 हेतु शासन के निर्देष पर वार्डो के परिसीमन का कार्य तय समय सीमा के भीतर दायित्वो का अच्छी तरह निर्वहन करते हुए किया जाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस दौरान डाटा सेन्टर में उपायुक्त सामान्य प्रशासन कृष्णा खटीक, उपायुक्त स्वास्थ्य ए.के. हालदार, नगर निवेषक निशिकांत वर्मा, सहायक अभियंता नितीश झा, आशुतोष सिंह, आई. टी. विशेषज्ञ रंजीत रंजन, प्रभारी अधिकारी डाटा सेंटर राधेश्याम एक्का उपस्थित थे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये आॅनलाईन प्रषिक्षण में नगरीय निकाय अधिकारियों को जानकारी दी गई कि विगत 18 जून को वार्डो के परिसीमन हेतु राजस्व अधिकारी का नाम निर्दिष्ट करने की कार्यवाही की गई। आज परिसीमन की कार्यवाही हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया। 24 जून से 8 जुलाई 2024 तक नगर पालिक / नगर पालिका (वार्डो का विस्तार) नियम 1994 के नियम 6 के तहत सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
दिनांक 9 जुलाई से 15 जुलाई तक नगर पालिक / नगर पालिका (वार्डो का विस्तार) नियम 1994 के नियम 7 के तहत वार्डो की सीमा निर्धारण संबंधी निर्धारित प्रपत्र में प्रारंभिक प्रकाषन का आपत्ति / सुझाव को आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। 18 जुलाई 2024 को नगर पालिक / नगर पालिका (वार्डो का विस्तार) नियम 1994 के नियम 8 के तहत जिला कलेक्टर के द्वारा नियत अवधि में नागरिको से प्राप्त आपत्ति / सुझाव एवं उन पर अपना अभिमत सहित सम्पूर्ण प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित करने की कार्यवाही की जायेगी।