ओवरफ्लो हुआ डैम, इस डैम के खोले गए सभी गेट….
अंबिकापुर : देश में कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी के इस अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के सभी स्थानों को राष्ट्रिय ध्वज से सजाया गया। मनमोहक दृश्य के साथ लहरें भी देशभक्ति की हिलोरे मारते नजर आईं। डैम के चारों ओर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहरा रहे थे।
इसी बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पिछले कुछ दिनों से झमाझम हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। बढ़ते जल स्तर औऱ भारी बारिश को देखते हुए घुनघुट्टा डैम के गेट खोले गए है। घुनघुटा डेम में पानी अपनी क्षमता से ओव्हर हो गया है। भारी बारिश के कारण पांच गेट खोले भी गए है।
जल भराव को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध का गेट खोल दिया है। बांध में पानी के लबालब भरने और ओव्हर फ्लो की स्थिति से को देखते हुए अधिकारियों ने डेम के गेट खोलने के साथ ही नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है।
