रायपुर के लेफ़्टिनेंट चैतन्य दुबे सहित कारगिल में शहीद भारत के बेटों के सामने झुका देश

रायपुर। रायपुर के लेफ़्टिनेंट चैतन्य दुबे भारतीय सेना के कारगिल बैच में शामिल ऐसे योध्दा रहें जो देश की आन, बान,शान के लिए आख़री साँस तक लड़े और वीरगति को प्राप्त हुए।
कारगिल विजय दिवस 25वें वर्ष के वतन पर क़ुर्बान जाँबाज़ साथियों की यादों को जीने कारगिल बैच के साथियों ने बाइक रैली कर कश्मीर के उन दुर्गम इलाक़ों पर पहुँच रहे हैं जहां उनके बैच के शहीद साथियों ने माँ भारती की सेवा करते हुए अद्भुत वीरता दिखाई थी।