रायपुर : रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार वर्षा पूर्व जलजनित रोगों का कारगर नियंत्रण करने नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जल स्त्रोतों को कीटाणु रहित बनाने एवं जल शुद्धिकरण का अभियान चलाया जा रहा है.
नगर निगम जोन नम्बर 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 के तहत हीरापुर क्षेत्र में बोरवेल के चारों ओर सफाई करवाकर उसमें ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया एवं बोरवेल क्षेत्र को कीटाणु रहित बनाने का कार्य किया. विभिन्न जल स्त्रोतों को कीटाणु रहित बनाकर ब्लीचिंग पावडर का घोल मिलाकर जल शुद्धिकरण विभिन्न जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा किया गया.