रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अविना मिश्रा, राजधानी शहर रायपुर के ब्राम्हणपारा वार्ड क्षेत्र पहुंचे एवं स्वयं निरीक्षण के दौरान लोगो से घरों में जाकर पूछा कि उन्हें नल से पानी मिल रहा है कि नहीं, यदि मिल रहा है तो कितना पानी मिल रहा है। आयुक्त के साथ कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा उपस्थित थे।
आयुक्त अविनाश मिश्रा द्वारा पूछे जाने पर ब्राम्हणपारा में घरों में कुछ लोगो ने नल से उन्हें प्रतिदिन नियमित पर्याप्त पानी मिलने की जानकारी दी । वहीं कुछ लोगो ने नल से पानी का प्रेषर कम होने की जानकारी दी। आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालन अभियंता को स्थल पर निर्देशित किया कि सभी लोगो को नलो का पानी घरों में पर्याप्त प्रेषर के साथ दिलवाया जाना माॅनिटरिंग करके सुनिष्चित हो और इस हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से की जाये, ताकि नागरिको को घरों में पेयजल को लेकर कोई असुविधा न होने पाये।