रायपुर राजपूत एकता मंच की महिला विंग्स की ओर से हरियाली तीज के उपलक्ष्य में उत्सव का आयोजन कर बड़ी धूमधाम से उत्सव मनाया गया। वहीं हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सलामती की कामना के लिए व्रत रखा साथ ही कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने गीत-संगीत का आनंद लिया. साथ ही भजन और हरियाली तीज के पारंपरिक गीत गाए. इस मौके पर पूरा माहौल हरियाली में डूबा हुआ नजर आया. कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाएं हरे रंग के ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं डेकोरेशन भी हरियाली की तर्ज पर किया गया था. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने इस मौके पर जमकर धमाल किया
इस मौके पर जिस महिला ने हरी रंग की पूरी श्रृंगार से पूर्ण थी उसे प्रथम पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा आधुनिकता का समावेश करते हुए अपनी प्रकृति को बचाने के लिए जागरूक भी किया गया. हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं ने धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया कि वे जो पौधे लगाएंगी उसकी अपने बच्चे की ही तरह परवरिश भी करेंगी. महिलाओं ने एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी
इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. उपस्थित थी श्रीमती अनीता सिंह सुबदा सिंह बबीता सिंह बबीता सिंह शालिनी देव श्रीमती पुष्पिका ठाकुर श्रीमती रेखा ठाकुर प्रियांशु सिंह देव सुभाशनि सिंह सपना सिंह बाबू रचना सिंह आयुषी सिंह सीमा देव सीमा ठाकुर मोनू सिंह प्रतिष्ठा हरितवाल सिंह आदि राजपूत महिला वीरांगना शामिल थी