ऑटो ड्राइवर ने बच्चियों को मोबाइल पर दिखाया पोर्न विडियो, बच्चियां जब रोईं तो आरोपी ने उठाया यह बड़ा कदम…

ग्वालियर, 1 जुलाई 2022 : ग्वालियर से शर्मनाक घटना सामने आ रही है जहाँ ऑटो ड्राइवर द्वारा स्कूली बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आ रहा है। आरोपी ऑटो ड्राइवर ने बच्चियों को पहले टॉफी और पांच-पांच रुपए का लालच देकर ऑटो में बैठाया फिर अश्लील हरकतें करने लगा। उसने बच्चियों को मोबाइल पर पोर्न विडियो  दिखाया। बच्चियां रोईं तो आरोपी ने हाथ से उनका मुंह दबा दिया।

रास्ते से गुजर रही महिला ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को लोगों से पकड़वाया। लोगों ने ऑटो ड्राइवर को खंभे से बांधकर पीटा। फिर बच्चियों से उसके पिटवाया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह पूरी घटना गुरुवार देर शाम शहर के सिटी सेंटर स्थित महलगांव पानी की टंकी के पास की है। थाना TI संतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। तथा छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed