धमतरी : व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से कराने का फैसला किया गया है। दरसल यहां एक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को एक घंटा देरी से आंसर शीट मिली थी। जिसके बाद परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत की। ये परीक्षा 23 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित की गई थी।
बता दें 23 जून को छत्तीसगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान धमतरी जिले के शासकीय कॉलेज भखारा में परीक्षार्थीयों को आंसर शीट यानी उत्तरपुस्तिका एक घंटा लेट मिली था। इसे लेकर परीक्षार्थियों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया था।
साथ ही जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए नारजगी जाहिर की। भखारा कॉलेज में 288 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब इन सभी 288 परीक्षार्थियों के लिए दोबारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
20 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों की पूर्व की उत्तर पुस्तिका को निरस्त माना जाएगा। इसका रिजल्ट 20 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। वहीं, जो परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।