किट की दिक्कत के कारण लैब में जांच बंद, स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा…

रायपुर, 10 अगस्त 2022:  डा. भीमराव आंबेडकर अस्प्ताल की लैब में महीनों से रिएजेंट किट नहीं है। स्थिति यह है कि लिवर फंग्सन, थायराइड, हार्मोन, स्वाइन फ्लू, सीबीसी, ट्यूमर मार्कर, किडनी व खून से जुड़ी कई तरह की जांचें बंद हो गई है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच न हो पाने से इलाज प्रभावित हो रहा है।  

ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बाहर भेजा जा रहा है। अधिकतर मरीज जांच के अभाव में बिना इलाज के ही अस्पताल से लौट रहे हैं। मामले को लेकर माइक्रोबायोलाजी, बायोकेमिस्ट्री और पैथोलाजी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिएजेंट किट व जांच के लिए अन्य जरूरी सामान को लेकर कई बार प्रबंधन को मांग भेजी गई है।

अस्पताल द्वारा दवाओं व किट को लेकर सीजीएमएससी को कई बार मांग पत्र भेजा गया है। बावजूद सीजीएमएससी द्वारा न दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। और न जांच के लिए रिएजेंट किट की।

You may have missed