सीमा तनाव के बीच टीम इंडिया का बड़ा फैसला: एशिया कप 2025 से हट सकती है भारतीय टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है।

फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती, जिसकी अगुवाई किसी पाकिस्तानी मंत्री द्वारा की जा रही संस्था कर रही हो। उन्होंने कहा, “यह देश की भावनाओं का मामला है। हमने ACC को अपने फैसले की जानकारी दे दी है और भारत सरकार के संपर्क में हैं।”

भारत की मेजबानी में एशिया कप 2024 पर भी संकट?

एशिया कप इस साल सितंबर में भारत में होना है, लेकिन अगर भारत टूर्नामेंट से हटता है, तो इसके रद्द होने की संभावना भी बढ़ जाती है। भारत के नहीं खेलने की स्थिति में ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भी टूर्नामेंट से पीछे हट सकती हैं।

इमर्जिंग वुमन एशिया कप से भी पीछे हटा भारत

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, BCCI ने श्रीलंका में अगले महीने होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से भी हटने की मौखिक जानकारी दे दी है।

हाईब्रिड मॉडल बना समाधान, लेकिन अस्थायी

2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। तब टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया गया था, जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। फाइनल भी श्रीलंका में ही हुआ था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी विवादों में

फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी यही स्थिति रही। भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार किया और टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर हुआ। भारत के मैच दुबई में आयोजित किए गए।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत आया था पाकिस्तान

2023 में पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी। अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। जसप्रीत बुमराह उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज 2008 के बाद बंद

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया। 2012-13 में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी, लेकिन तब भी केवल सीमित ओवरों की सीरीज खेली गई।

तब से दोनों टीमों के बीच मुकाबले केवल ICC और ACC के टूर्नामेंट्स में ही होते हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से विदेशी टीमें भी पाकिस्तान दौरे को लेकर सतर्क हैं। यही कारण है कि भारत अब किसी भी ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से बच रहा है, जिसकी मेजबानी या संचालन पाकिस्तान से जुड़ा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed