IPL 2025 प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ: GT, RCB और PBKS क्वालिफाई; दिल्ली और मुंबई में चौथे स्थान की टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लीग स्टेज में 61 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को हराकर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। GT (गुजरात), RCB (बेंगलुरु) और PBKS (पंजाब) पहले ही अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला है।
LSG की उम्मीदों पर लगा ब्रेक
लखनऊ ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे, लेकिन हैदराबाद ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
LSG को इस सीजन में 12 में से 7वीं हार झेलनी पड़ी। उनके पास अब सिर्फ 10 पॉइंट्स हैं और वे आखिरी दो मैच (गुजरात और बेंगलुरु के खिलाफ) जीतकर भी अधिकतम 14 पॉइंट्स ही बना सकते हैं, जो प्लेऑफ के लिए पर्याप्त नहीं होंगे।
SRH पहले ही बाहर, अब दूसरों की उम्मीदों पर असर डाल सकती है
हैदराबाद की यह सीजन की चौथी जीत थी, जिससे उसके 9 पॉइंट्स हो गए हैं। हालांकि टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है। SRH के बाकी दो मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता से हैं। कोलकाता तो पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन अगर SRH बेंगलुरु को हराती है तो वह उन्हें टॉप-2 की रेस से बाहर कर सकती है।
निचले पायदान पर राजस्थान और चेन्नई की भिड़ंत
लीग टेबल के आखिरी पायदान पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के 6-6 पॉइंट्स हैं और दोनों प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। दिल्ली में खेले जाने वाले इस मैच में हारने वाली टीम 10वें स्थान पर रहेगी, जबकि जीतने वाली टीम 9वें स्थान पर सीजन खत्म कर सकती है।
राजस्थान के आज के मैच के बाद सारे मुकाबले खत्म हो जाएंगे, जबकि चेन्नई का एक मुकाबला गुजरात से बाकी रहेगा।