तेजी से बढ़ी टारगेट किलिंग, घाटी छोड़ रहे कश्मीरी पंडित, अमित शाह की अहम बैठक आज…
दिल्ली, 03 जून 2022 : जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती नजर आ रही है। वहीं आए दिन टारगेट किलिंग की घटनाओं से घाटी में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच आज शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे। बैठक में उपराज्यपाल के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
हाल ही में हुए एक आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में गुरुवार को आतंकियों ने विजय कुमार नाम के एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिबंधित आतंकवादी समूह रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली है |
कुछ दिनों पहले जम्मू के सांबा जिले की 36 वर्षीय हिंदू महिला शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले दो महीनों में, आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट और तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों सहित दो नागरिकों की हत्या कर दी है।
कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के संगठन के प्रवक्ता वसीम मीर ने एक बयान जारी किया है। इसमें धमकी देते हुए उसने कहा है कि कश्मीर की आबादी में फेरबदल की कोशिश का यही हाल होगा।
कश्मीरी पंडितो का कहना है की आज का कश्मीर 1990 के दशक के कश्मीर से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है।
