सुशासन तिहार :- करदाता की मांग पर जोन 8 द्वारा वार्ड 69 में तत्काल डीडीएन प्लेट लगाकर किया समाधान
रायपुर -प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त करदाता नागरिक की मांग पर नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़,आयुक्त श्री विश्वदीप, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के अंतर्गत माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के आवासीय क्षेत्र में सम्बंधित आवेदक करदाता नागरिक के मकान पर तत्काल डीडीएन ( डिजीटल डोर नम्बर ) प्लेट लगाकर सुशासन तिहार आवेदन का तत्काल समाधान जोन के स्तर पर किया.
