“सूर्य किरण टीम करेगी रायपुर में हवाई करतब, राज्योत्सव पर दिखेगा देशभक्ति का जज़्बा”
राजधानी रायपुर के लोगों को जल्द ही भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो देखने को मिलेगा। आसमान में गरजते फाइटर जेट, हवा में रोमांचक करतब और देशभक्ति से भरा नज़ारा इस बार राज्योत्सव के अवसर पर देखने को मिलेगा। वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ रायपुर में प्रदर्शन करेगी।
इस आयोजन की पुष्टि रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक पत्र से हुई है, जो रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भेजा गया है। पत्र में उल्लेख है कि सांसद द्वारा किए गए आग्रह पर सूर्य किरण टीम को रायपुर में प्रदर्शन हेतु स्वीकृति दी गई है।
सुरक्षा मानकों के साथ होगा आयोजन
भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा निर्धारित सभी अभ्यास एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए वायुसेना की एक टीम रायपुर में संभावित स्थल का चयन करेगी और सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करेगी।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा, “राज्य का स्थापना दिवस हम सबके लिए गर्व और आत्मसम्मान का दिन है। इस दिन भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को और मज़बूत करेगा। मैं इसके लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं।”

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम – IAF की शान
1996 में गठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) भारतीय वायुसेना की नौ-जेट से सुसज्जित विशेष टीम है। यह टीम दुनिया की गिनी-चुनी एरोबेटिक्स टीमों में शामिल है और एशिया में अपनी तरह की एकमात्र है। टीम अब तक भारत में 500 से अधिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और UAE में भी प्रदर्शन कर चुकी है।
टीम का आदर्श वाक्य है – “सदैव सर्वोत्तम”। यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जाता है।

रायपुर के आसमान में उड़ान भरेगा हॉक एमके 132
इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम जिस विमान का उपयोग करेगी उसका नाम है हॉक एमके 132 (Hawk MK 132)। यह विमान दो सीटों वाला ट्रेनी जेट है, जिसमें एक पायलट और एक इंस्ट्रक्टर सवार होते हैं। यह जेट भारतीय वायुसेना और नौसेना दोनों के बेड़े में शामिल है और प्रशिक्षण के साथ-साथ निगरानी और सीमावर्ती सुरक्षा में उपयोग होता है।
हॉक एमके 132 में रोल्स रॉयस का टर्बोफैन इंजन लगा है। इसकी अधिकतम रफ्तार 1028 किमी/घंटा, उड़ान सीमा 2520 किमी और ऊंचाई पर चढ़ने की रफ्तार 9300 फीट/सेकेंड है। इसे 2008 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और इसकी फ्लीट कर्नाटक के बिदर एयरफोर्स स्टेशन में तैनात है।

पहले भी हो चुका है रायपुर में एयर शो
यह पहला मौका नहीं है जब रायपुर में वायुसेना का एयर शो होगा। इससे पहले 2009 में 7-8 नवंबर को राज्योत्सव के दौरान बूढ़ातालाब के ऊपर सूर्य किरण टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसे राजधानीवासियों ने खूब सराहा था।
