रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा प्राप्त प्रदूषण संबंधी जनशिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशों के तहत नगर निगम के जोन 9 में आकस्मिक रेंडम निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का नेतृत्व जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडेय और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया, जिसमें जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे और स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी भी शामिल थे। निरीक्षण में कुशभाऊ ठाकरे वार्ड नंबर 7 के विधानसभा मार्ग मोवा स्थित फयूचर वर्क्स रायपुर फैक्ट्री में प्लास्टिक से संबंधित सामान बनाने वाली फैक्ट्री की स्वच्छता व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में प्रदूषण और गंदगी पाए जाने पर संबंधित जनशिकायत सही पाई गई। इस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर फैक्ट्री के संचालक पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई। इसके अलावा, जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।