रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के 19वें राउंड में मतों की गिनती पूरी हो गई है।
बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 4688 मत किए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा ने 2544 मत प्राप्त किए।
उन्नीसवां राउंड तक कुल मत बीजेपी 89059 कांग्रेस को 42977 प्राप्त हुए।
कुल बढ़त 46082 (बीजेपी)