रायपुर। स्टूडियो स्काईवेल के पार्टनर मयंक वाधवा एवं ट्विंकल नाथानी को गिलिट्ज ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड इंटीरियर हॉस्पिटैलिटी कैटेगरी में उनके प्रोजेक्ट द शिमर्स के लिए दिया गया है। 15 दिसंबर 2023 को कलकत्ता में आयोजित कार्यक्रम में यह अवॉर्ड प्रदान किया गया।