छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश…

सूरजपुर , 8 सितंबर 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन में इन दिनों जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप के अंतर्गत आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता पर भाषण का आयोजन किया गया।
स्वीप कार्यक्रम में लगभग सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राएँ भारी उत्साहित नज़र आये। छात्र छात्राओं ने अपने माता पिता भाई बहन एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधान पाठक बीआर हितकर, महेंद्र पटेल, संकुल समन्वयक जीडी सिंह अनीता सिंह, योगेश साहू, सरिता और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *