बिलासपुर , 30 जनवरी 2023 : वंदे भारत ट्रैन में एक बार फिर से पथरबाज़ी हुई है। बता दे नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कामठी के पास बच्चों ने पथरबाज़ी की है। इस घटना में शामिल छह नाबालिगों को आरपीएफ ने पकड़ लिया गया है। पकड़े गए बच्चों को बाल न्यायालय नागपुर में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नागपुर से रवाना हुई थी। इस पर दोपहर 2ः14 बजे कामठी रेलवे स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गई. पथराव के कारण कोच सी 6 का कांच टूट गया. ट्रेन के स्टाफ ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल नागपुर को दी।
मौके पर पहुंचकर आरपीएफ ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद 6 बच्चों को हिरासत में लिया। उनके विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त बच्चों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जमानत का लाभ देते परिजनों के साथ घर भेजा गया. पकड़े गए बच्चों को बाल न्यायालय नागपुर में प्रस्तुत किया जाएगा।