शेयर बाजार (Stock Market) पर महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) की महाजीत का बड़ा असर देखने को मिला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Snesex) ने अपने पिछले बंद 79,117.11 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार करते हुए कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 24,273 अंक उछलकर कारोबार शुरू किया । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर शुरुआत की।दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए।BSE Sensex ने 1200 अंक उछलकर 80000 के पार ओपनिंग की और कुछ ही मिनटों में 80,407 का आंकड़ा छू लिया, तो वहीं NSE Nifty ने भी 370 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार शुरू किया और 14,280 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया। बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आ रहा था और जब मार्केट ओपन हुआ, तो ऐसा ही उछाल देखने को मिला। इसके अलावा एशियाई बाजारों में जबर्दस्त बढ़त देखने को मिल रही थी और Japan Nikkei से लेकर Kospi इंडेक्स तक ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था, तो वहीं Gift Nifty ताबड़तोड़ 500 अंक तक उछल गया था।
सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी लंबे समय के बाद हरियाली देखने को मिली है। एसबीआई का शेयर (SBI Share) 2.44% की छलांग लगाकर 836 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं NTPC Share में 2.27% की तेजी आई और ये 374 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा BHEL Share 3.99% चढ़कर 375.75 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सफाया हो गया है। महायुति ने 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 233 सीटें जीत ली हैं. जबकि एमवीए सिर्फ़ 49 सीटों पर सिमट गया है। भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 132 सीटों पर विजय पताका फहराया है।हालांकि एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए, झामुमो तीसरी बार झारखंड में सरकार बनाने जा रही है।