रायपुर में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि, एयरबैग के खुलने के बावजूद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ।
मरने वालों की पहचान संदीप राय (28), निवासी पश्चिम बंगाल और दीपक साहू, निवासी कोरबा के रूप में की गई है। दोनों शंकर नगर में किराए के मकान में रहकर फोटोग्राफर का काम करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के परिजनों से संपर्क कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की वजह ओवर-स्पीड बताई जा रही है।