तेज रफ्तार कार बैरिकेड से जा टकराई, तीन डाक्टरों की जिंदा जलकर हुई मौत…
सोनीपत, 23 जून 2022 : हरियाणा के सोनीपत जिले दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ तीन डाक्टरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोनीपत में कार तेज रफ्तार कार बैरिकेड से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। जिससे रोहतक के रहने वाले तीन डाक्टर जिंदा जल गये, वही 2 डाक्टरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में मृतकों की पहचान पुलकित (नारनौल), संदेश (रेवाड़ी) और रोहित (सेक्टर 57 गुरुग्राम) के रूप में हुई है। सभी पीजीआई रोहतक में एमबीबीएस के छात्र बताए गए हैं। रात को सभी छह साथी रोहतक से हरिद्वार जाने के लिए आई-10 कार से निकले थे। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी फाइनल ईयर के छात्र थे और डाक्टर थे। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने के सोनीपत पुलिस हादसे की जांच में जुट हुई है।
