अटकलों-कयासो का दौर फिर से हुआ गरम, सिंहदेव अचानक दिल्ली रवाना

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान के बीच एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना हो गए हैं। इन सबके बीच फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले सिंहदेव का दिल्ली दौरा कई सवालों को जन्म दे रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में हाईकमान से फिर स्वास्थ्य मंत्री की मुलाकात हो सकती है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे थे। एयरपोर्ट पर सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हाईकमान से हर बात हो गई है। निर्णय उनके पास सुरक्षित है। ज़ाहिर सी बात है ऐसे निर्णयों में थोड़ा समय लगता है। हाईकमान जो निर्णय लेना वह हम सबको मंजूर होगा। जीवन में कुछ स्थाई है, तो वह परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि हम काम भी करेंगे और हाईकमान के निर्णय का इंतज़ार भी करेंगे।

You may have missed