खेल। भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 11 रन से हरा दिया। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 107 और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए।
220 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 208 रन बना लिए। टीम से मार्को यानसन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वह 54 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। 4 टी-20 की सीरीज में भारत अब 2-1 से आगे हो चुका है। आखिरी मैच कल जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।