मनेंद्रगढ़ में किन्नर सरपंच बनीं सोनू उरांव, विकास का लिया संकल्प
सोनू उरांव ने चनवारीडांड़ पंचायत से सरपंच पद पर जीत हासिल की
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के चनवारीडांड़ गांव में थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है। सोनू उरांव ने अपने चुनावी प्रतिद्वंदी पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराया और सरपंच पद पर किन्नर समुदाय का प्रतिनिधित्व किया।
जनता की जीत के रूप में बयान
जीत के बाद सोनू उरांव ने यह कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरी पंचायत की जनता की जीत है। उन्होंने अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य चनवारीडांड़ पंचायत को सुंदर और विकसित बनाना है।
विकास एजेंडे पर जोर
नवनिर्वाचित सरपंच ने बताया कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य पंचायत में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया जाएगा।
आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प
सोनू उरांव ने चनवारीडांड़ पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत के विकास कार्य स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार किए जाएंगे। जनता का आभार व्यक्त करते हुए सोनू उरांव ने पंचायत के सभी नागरिकों का समर्थन और विश्वास जताया।