अंबिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे से रायपुर और बिलासपुर के लिए शुरू की गई हवाई सेवा मात्र दो महीने में ही ठप हो गई है। फ्लाईबिग द्वारा शुरू की गई यह सेवा यात्रियों की भारी कमी के कारण बंद कर दी गई है, खासकर अंबिकापुर से बिलासपुर की सेवा में तो विशेष रूप से कम यात्री मिल रहे हैं।
19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद हवाई सेवा शुरू की गई थी। शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के लिए बेस रेट 999 रुपए रखा गया था, जिसमें टैक्स सहित कुल राशि 1250 रुपए होती थी। तब यात्रियों की काफी भीड़ लगी थी, लेकिन बाद में यह रेट बढ़कर 1999 से लेकर 3999 रुपए तक पहुँच गया, जिसके कारण यात्रियों का उत्साह ठंडा पड़ गया।
फ्लाईबिग ने इस दौरान हवाई सेवा को स्थगित कर दिया, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है। फ्लाईबिग का कहना है कि सेवा को “फ्लाइट ऑन ग्राउंड” के कारण बंद किया गया है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) को सप्ताह में छह दिन फ्लाइट संचालन का शेड्यूल भेजा गया था, लेकिन यह कभी भी लागू नहीं हो सका।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से टिकट दरों को कम करने के लिए चर्चा करने की बात कही है। यह देखा जाना है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से कोई ठोस निर्णय लिया जाता है या नहीं।