चेट्रीचंड्र महोत्सव को लेकर सिंधी पंचायत की बैठक: 10 दिनों तक मनाएंगे भव्य महोत्सव

पूज्य सिंधी पंचायत (अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर) के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष चेट्रीचंड्र महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। यह महोत्सव दस दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पंचायत के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रभातफेरी, निःशुल्क मूर्ति वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सामूहिक भंडारा और सिंधी ऑर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान झूलेलाल की मूर्तियों की स्थापना समाजजन अपने-अपने घरों में करेंगे।

चेट्रीचंड्र के अगले दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। यह संपूर्ण आयोजन गुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी के सानिध्य में संपन्न होगा। इस बार चेट्रीचंड्र महोत्सव दीपावली की तरह उल्लास, रोशनी और भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसमें संपूर्ण सिंधी समाज भागीदारी करेगा।

इस मौके पर सभी उपस्थित अतिथियों को पारंपरिक सिंधी टिप्पणा भी भेंट किया जाएगा। बैठक में डी. प्रेम मूलचंदानी, अशोक केशवानी, जितेंद्र लालवानी, जी.एस. गेहानी, अमर चंदनानी, सुनील बत्रा, प्रेम सोनी, संजय जयसिंघानी, महेश भमभानी, हरिराम रघुवंशी, राकेश माटा, अमित नागदेव, गोपीचंद कुकरेजा, श्यामलाल थारवानी, कुणाल सिहानी, योगेश भाटिया, यश नागवानी, चिराग जयसिंघानी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *