मनेंद्रगढ़, 23 फरवरी 2023 : जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले केल्हारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आम सभा करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है इसी क्रम में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले केल्हारी स्कूल ग्राउंड में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
इस घेराव कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरोज पांडे छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों से उसका आवास छीन लिया है प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ के आम जनता को यदि नहीं मिल रहा है तो छत्तीसगढ़ की वर्तमान भूपेश सरकार की नाकामियों की वजह से जिसको लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जा रहा है।