सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आधुनिक युग का श्रवण कुमार, वायरल हो ये रहा वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक छोटे लड़के का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों ने इसे आधुनिक युग का श्रवण कुमार तक कह दिया है. इस लड़के को साइकिल पर सवार अपने माता-पिता को फ्लाईओवर चढ़ने में मदद करते देखा जा सकता है. ये लड़का साइकिल को पीछे से धक्का लगा रहा है ताकि उसके पिता आसानी से फ्लाईओवर की चढ़ाई पार कर सकें.
ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना.❤️ pic.twitter.com/aIVZkpA3so
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 20, 2023
