गांधी उद्यान में श्रमदान एवं उरला वार्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर। नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वार्ड क्रमांक 32 स्थित गांधी उद्यान में महापौर, आयुक्त, जनप्रतिनिधियों, आमजन तथा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सामूहिक श्रमदान किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर श्रमदान के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 01, उरला स्थित नौवा तालाब परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगरीय क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना तथा पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना है।

इस अवसर पर महापौर श्री नंदलाल देवांगन, आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश सिंह क्षत्रिय, एवं पी.आई.यू. प्रभारी श्री विकास कुमार जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नगर पालिक निगम बीरगांव स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण सरंक्षण के प्रति निरंतर प्रयासरत है एवं आम नागरिकों से अपील करता है कि वे भी इन प्रयासों में सक्रिय सहभागी बनें।