रायपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ निरीक्षक (एम) प्रियंका शर्मा ने भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला (एनएसएनआईएस)में आयोजित राष्ट्रीय योगासन कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक ए श्रेणी प्राप्त कर छ.ग.पुलिस विभाग की पहली राष्ट्रीय योग कोच बन गई है ।
गोल्ड मेडलिस्ट हैं प्रियंका
प्रियंका शर्मा छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता तथा गुंडाधूर अवॉर्डी खिलाड़ी हैं तथा राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में पुलिस की राजपत्रित अधिकारियों की स्विमिंग तथा फिटनेस कोच रह चुकी हैं, वर्तमान में इन्हें छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप के लिए योगा इवेंट में कोच की ज़िम्मेदारी सोपी गई है। पटियाला में अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर प्रियंका राज्य की प्रथम राष्ट्रीय पुलिस महिला योगासन कोच बन गई है।
पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएस एनआईएस), में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों में से प्रथम चार उत्कृष्ट योगासन कोच को यूरोप टिकट के साथ पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आईडीवाई (IDY) प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग भी दी गई। इस द्वितीय राष्ट्रीय योगासन कोच प्रशिक्षण कार्यक्रम में 29 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों से आए 140 प्रशिक्षकों ने भाग लिया।आईटीबीपी (ITBP) के योगासन एथलीट्स और अधिकारियों ने भी आईडीवाई योग ट्रेनिंग प्रोटोकॉल में भागीदारी की। इस कार्यक्रम में कई राज्यों से आए पुलिस अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण लिया।
इस अवसर पर तमिलनाडु की योगासन एथलीट ने योगासन खेल की शानदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया, और अफ्रीकी महाद्वीप से आए अंतरराष्ट्रीय कोच डॉ. जयराम ठक्कर जी ने भी सभी को प्रशिक्षण दिया।अफ्रीकी महाद्वीप समन्वयक जयराम ठक्कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ अफ्रीकी महाद्वीप की अंतरराष्ट्रीय योगा एंबेसडर मरियम , संपादक विशेषज्ञ प्रवीण प्रभाकर, और शिक्षा एवं प्रशिक्षण समिति के निदेशक रचित कौशिक भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
यह आयोजन योगासन भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ ने किया इस कार्यक्रम का संचालन योगासन भारत के माननीय महासचिव, डॉ. जयदीप आर्य के आदरणीय मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. आर्य ने शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कोचों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावनाओं और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा है कि सफल कोचों को भारत और विदेशों में कोचिंग करियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगासन खेल को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के मिशन पर भी जोर दिया।
भव्य समापन समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय निदेशक पीयूष कांत मिश्रा, सोशल मीडिया निदेशक रोहित कौशिक, पंजाब योगासन राज्य निकाय की अध्यक्ष डॉ. अकलकला, पंजाब योगासन राज्य निकाय के सचिव डॉ. सी. के. मिश्र और एशियन योगासन के कोषध्यक्ष एडवोकेट उमेश नारंग शामिल रहे।