जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच के भतीजे की दुकान में आग लगाई, राजनीतिक षडयंत्र का आरोप

पुलगांव थाना अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच पद का शपथ ग्रहण करने के बाद अज्ञात लोगों ने सरपंच के भतीजे की दुकान में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ है। मामले की जांच जेवरा पुलिस द्वारा की जा रही है।

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि जेवरा निवासी देवशरण नागवंशी ने अपनी दुकान में आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस पाला पारा पहुंची, जहां दुकान स्थित थी, और पाया कि दुकान पूरी तरह से जल चुकी है और अंदर का सारा सामान भी खाक हो गया है।

देवशरण ने आरोप लगाया है कि उसकी दुकान को आग राजनीतिक षडयंत्र के तहत लगाई गई। उसने बताया कि वह सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाला था, लेकिन बाद में अपने चाचा धनेष नागवंशी को चुनाव में उतारा। धनेष ने चुनाव जीतकर सोमवार को सरपंच पद की शपथ ली। उसके बाद देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर देवशरण की दुकान को आग लगा दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *