सनातन बोर्ड की मांग जायज. धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज से मध्य प्रदेश में सनातन हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत की है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी.

इस यात्रा में शामिल होने के लिए आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी पहुंचे हैं. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि यात्रा जरूरी है. जात-पात को पूरी तरह से खत्म करना है. संत अगर चाहते हैं कि सनातन बोर्ड बनाना है तो ये मांग जायज है.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि शुरुआत से बागेश्वर का आर्शीवाद रहा है. उन्होंने शुरू से कहा है कि यह यात्रा सनातन एकता यात्रा है और हम सभी उसी परिवार से आते हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म का पालन किया है. महाराज की सोच काफी आगे की है. कहीं ना कहीं यह बात सही है कि हमारे देश में जो जातिवाद रहा है और अगर उससे ऊपर उठकर आएंगे.सभी समाजों को एक प्रकार का सम्मान देंगे तो इससे समाज का ही भला होगा. यही बात भगवान कृष्ण ने भी कही थी कि हमारे कर्म ही सबकुछ हैं.
सनातन हिंदू एकता यात्रा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि यह क्यों जरूरी है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है. संस्कृति को बचाने के लिए सनातन बोर्ड जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस वक्त हिंदू जातियों में बंटा हुआ है. जात पात की लड़ाई में उलझा हुआ है. हिंदू उपजाती, बोली और भाषा में बंटा हुआ है.

बाबा ने कहा कि भारत विश्वगुरु तब बनेगा जब सभी लोग एक साथ मिलकर एनर्जी लगाएंगे. बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर में हिंदुओं की हालत देखकर हिंदू एकता बहुत जरूरी है. उनको जगाने के लिए ये एकता यात्रा है. इस यात्रा में अगर मुस्लिम और सिख आना चाहें तो हमें दिक्कत नहीं है. अगर कोई राष्ट्र का निर्माण का करना चाहता है वो जरूर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed