मुंबई 07 मई 2022 : ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को बहुत से लोगो ने प्यार दिया है, फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। ‘KGF: 2’ के अभिनेता मोहन जुनेजा का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है।
‘KGF: 2’ में दिवंगत मोहन ने नागराजू की भूमिका निभाई थी। उन्हें इस भूमिका में खूब शोहरत मिला है। वह 2018 में आई ऑरिजनल फिल्म ‘KGF चैप्टर 1’ का भी हिस्सा थे। फिल्म के दोनों भाग का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था।
लंबे समय से बीमार थे मोहन जुनेजा :
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता मोहन ने आज बेंगलुरु में ली अंतिम सासे। उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। अभिनेता मोहन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मोहन अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे।
कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि :
साउथ अभिनेता गणेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर जुनेजा की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ओम शांति’।निर्देशक सुनी, पवन वाडेयार और अभिनेता चेतन कुमार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘यह जानकर हैरानी होती है कि हमारे प्यारे अंकल मोहन जुनेजा नहीं रहे।’
मोहन ने अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित विभिन्न भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।