रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के केवरादीह गांव में 27 मार्च को 7 नकाबपोश डकैतों ने एक किसान परिवार को पिस्टल और तलवार की नोक पर बंधक बनाकर 6 लाख की डकैती को अंजाम दिया। अब इस सनसनीखेज मामले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है।
कैसे हुई वारदात?
पीड़ित किसान राधेलाल ने बताया कि घटना की रात उनके घर में पत्नी, मां, बेटी और बहू थीं। सभी अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। रात 2:05 बजे अचानक 7 नकाबपोश घर में घुसे। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग जाग गए।
डकैतों ने हथियारों से धमकाया:
-
2-3 डकैत सीधे राधेलाल के कमरे में घुसे।
-
उनके हाथ में तलवार, बंदूक और चाकू थे।
-
परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
-
विरोध करने पर तलवार से हमला किया, जिसे हाथों से रोकने की कोशिश की गई।
कैश और जेवर लूटकर भागे
डकैतों ने कुछ परिवारजनों के हाथ बांध दिए और अलमारी से कैश और जेवर निकालकर बैग में भरकर फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद करीब रात 3 बजे राधेलाल ने खरोरा पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। खुद रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। उनके साथ एडिशनल एसपी क्राइम, डीएसपी क्राइम और सीएसपी कोतवाली भी मौजूद थे।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इस डकैती की साजिश रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने रची थी। पुलिस शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।