जांजगीर जिले में सड़क हादसों ने एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस लाइन के पास मार्निंग वाक कर रही तीन महिलाओं को डाक पार्सल लिखे छोटे कंटेनर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं ज्योति यादव और सुनीता बरेठ गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों महिलाएं पुलिसकर्मियों की पत्नियां थीं। यह घटना उस वक्त हुई जब ये महिलाएं रोजाना की तरह सड़क पर मार्निंग वाक कर रही थीं।