बालौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने बालौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत बुडगहन में नवनिर्मित महतारी सदन, पानी टंकी और राशन दुकान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने क्षेत्रीय विकास की दिशा में हो रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी। मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि बालौदाबाजार विधानसभा के 40 ग्रामों में महतारी सदन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र के स्कूलों में प्रार्थना शेड, शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है।कार्यक्रम में मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मितानिनों का भी सम्मान किया, जिनका योगदान ग्राम स्तर पर विकास कार्यों में महत्वपूर्ण रहा है।
श्री वर्मा ने कहा, “हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रही है। पिछले एक साल में नक्सल उन्मूलन और बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापना के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 65 हजार युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति को मजबूती दे रहा है।” मंत्री ने ग्राम पंचायतों के विकास में सामूहिक सहयोग की अहमियत पर भी जोर दिया, ताकि प्रत्येक गांव को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित किया जा सके। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, सदस्य श्रीमती अदिति बघमार, जनपद सदस्य श्रीमती उमा अनंत, सरपंच श्रीमती मानेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।