रायपुरवासी कृपया ध्यान दें, आज ये सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस ने रूट किए डायवर्ट

रायपुर, 03 जनवरी 2022 : Raipur News : कांग्रेस की जन अधिकार महारैली कार्यक्रम देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं कई सड़कों को आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद किया गया है।
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहे इस महारैली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा भी हिस्सा लेंगी। कुमारी शैलजा के साथ इस महारैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
महारैली कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आश्रम तिराहा से एनआईटी की ओर आने वाली सड़क, टाटीबंध चौक से एम्स की तरफ आने वाली सड़क, गोल चौक रोहिणीपुरम से साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले वाले मार्ग को बंद किया गया है।

You may have missed