त्योहारों पर यात्रियों के लिए राहत
भारतीय रेलवे ने इस बार दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों में भारी भीड़ को देखते हुए देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
👉 21 सितंबर से 30 नवंबर तक इन ट्रेनों के माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) सुनिश्चित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
🔹 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर जोन) से 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 30 फेरों में यात्रियों को सुविधा देंगी।
🔹 इनमें रायपुर, बिलासपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
किस राज्य से कितनी ट्रेनें
-
🚉 दक्षिण मध्य रेलवे – 48 ट्रेनें (684 ट्रिप्स)
-
🚉 पूर्व मध्य रेलवे (बिहार रूट) – 14 ट्रेनें (588 ट्रिप्स)
-
🚉 कोलकाता ज़ोन – 24 ट्रेनें (198 ट्रिप्स)
-
🚉 पश्चिम रेलवे (मुंबई-सूरत-वडोदरा) – 24 ट्रेनें (204 ट्रिप्स)
-
🚉 दक्षिण रेलवे (चेन्नै-कोयंबटूर-मदुरै) – 10 ट्रेनें (66 ट्रिप्स)
इसके अलावा पुरी, भुवनेश्वर, रांची, प्रयागराज, कानपुर जैसे रूट्स से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
✔️ ट्रेनों की पूरी लिस्ट, टाइम टेबल और ठहराव की जानकारी IRCTC वेबसाइट और नजदीकी स्टेशनों पर उपलब्ध है।
✔️ रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते एडवांस बुकिंग कराएं।
