रायपुर। नागरिक सुविधाओं को विस्तारित और सुदृढ़ करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड रिक्त पदों की पूर्ति करने जा रही है। रिक्त पदों के अंतर्गत अर्बन नॉलेज एक्सपर्ट, महाप्रबंधक (आई.टी.), प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट और सीनियर मैनेजर (एच.आर.) के एक-एक पद हेतु नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 है। इसमें जहां राजधानी रायपुर सहित देश के कुशल विषय विशेषज्ञों को रोजगार का अवसर मिलेगा, वहीं विशेषज्ञों की नियुक्ति से शहरी विकास कार्यों को गति मिलेगी।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह संविदा आधारित नियुक्ति है, जिसमें पद अनुरूप 88,400/- से 1 लाख रुपए तक का वेतन देय होगा। शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयु सीमा सहित अन्य नियम शर्तों से संबंधित सभी जानकारियां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट https://smartcityraipur.cgstate.gov.in/ के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।
अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन hr.rscl.raipur@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से 27 अगस्त सायं 6.30 बजे तक प्रेषित कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस पर मोबाइल नंबर 9827899855 पर भी संपर्क कर सकते है।