गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा परिचारक लाईन के लिए 1500 रिक्त पदों पर भर्ती होना है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखा गया है। इसके विरोध में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने आज अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया को ज्ञापन सौंपा है। प्रशिक्षित विद्यार्थियों का कहना है कि, विद्युत जैसे जिम्मेदार पदों के लिए एक इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दक्ष व्यक्ति की आवश्यकता होती है परंतु विद्युत मंडल द्वारा राज्य के शासकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से प्रशिक्षित विद्यार्थी को किसी भी प्रकार से भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है, जो बड़ी लापरवाही को इंगित करती है।
आपको अवगत करा दें कि विद्युत जैसे काम के लिए दक्ष व्यक्ति को काम में रखने से दुर्घटना की संभावना नहीं के बराबर होती है। परंतु विद्युत मंडल द्वारा आईटीआई प्रशिक्षित विद्यार्थी को न लेकर 10वीं पास को लिया जा रहा है, जो भविष्य में गंभीर दुर्घटना का कारण हो सकता है। प्रशिक्षित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का 2 वर्षीय कोर्स संचालित है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि राज्य में करीब 30 से 35 हजार इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रशिक्षित विद्यार्थी विगत कई वर्षों से बेरोजगार है परंतु उन्हें प्राथमिकता न देकर 10 वीं उत्तीर्ण को लेना हजारों विद्यार्थियों के साथ अन्याय है।
भर्ती प्रक्रिया में इन बिंदुओं को किया जाए शामिल-
1. लाईन (परिचालक) पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड रखा जाएं।
2. फिजिकल टेस्ट पास करने वाले विद्यार्थियों को 100 नंबर का लिखित परीक्षा लिया जाए।
3. लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर ही चयन प्रक्रिया संपन्न किया जाए।
4. भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु एक समिति का गठन किया जाए।
5. लिखित परीक्षा में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछा जाए।