रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस बार रविशंकर वर्मा ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जिन्होंने चार असफलताओं का सामना कर यह सफलता हासिल की। वहीं, किरण राजपूत जो किसान की बेटी हैं, चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि पुनीत वर्मा ने चौथी बार प्रयास कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं।
इस भर्ती में कुल 242 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें 703 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में भाग लिया था। टॉप-10 की लिस्ट में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं, जो परीक्षा में सफल रहे हैं।
अभ्यर्थी अपनी मेरिट लिस्ट सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।