शिल्पा शेट्टी के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में विदेशियों से भिड़े राज कुंद्रा, बोले – “तुम जानते नहीं हम कौन हैं!”

शिल्पा शेट्टी अपना 50वां जन्मदिन मनाने के लिए क्रोएशिया के खूबसूरत हवार आइलैंड पर पहुंची थीं। इस मौके पर वह एक प्रीमियम रेस्टोरेंट में फैमिली डिनर एन्जॉय करने गईं, लेकिन वहां कुछ विदेशी मेहमानों से जोरदार बहस हो गई। इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में शिल्पा शेट्टी एक टेबल पर बैठे लोगों से बहस करती दिख रही हैं। एक विदेशी महिला गुस्से में शिल्पा से चिल्लाकर बात करती है, जबकि पीछे से कोई कहता है—”चुप हो जाओ, हम तुम्हें नहीं सुनना चाहते।” वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह आवाज शिल्पा की है या उनकी बहन शमिता की। वहीं, राज कुंद्रा इस बहस में कूदते हुए जोर से कहते हैं—“तुम जानते नहीं हम कौन हैं!”
इस विवाद पर अब राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है और पूरी घटना के पीछे की वजह बताई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने शिल्पा का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक साल पहले उस रेस्टोरेंट में टेबल बुक की थी। लेकिन जब हम वहां पहुंचे, तो हमें बताया गया कि टेबल किसी और ग्रुप को दे दी गई है। रेस्टोरेंट ने इसे डबल बुकिंग एरर बताया।”
राज ने आगे कहा, “मैं खुद एक रेस्टोरेंट ओनर हूं, इसलिए इस तरह की स्थिति मेरे लिए काफी निराशाजनक थी। हमारे साथ हमारे बुजुर्ग पेरेंट्स, सास और 20 मेहमान थे, जो इंतजार कर रहे थे। जो रात यादगार होनी चाहिए थी, वो तनाव में बदल गई। जब हमने असहमति जताई, तो हमें चुप रहने को कहा गया, जिससे माहौल और भी खराब हो गया।”
शिल्पा शेट्टी ने 9 जून को अपना 50वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर वे परिवार के साथ एक फैमिली ट्रिप पर निकलीं। उन्होंने इस वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, लेकिन यह विवाद उनकी ट्रिप का सबसे चर्चित हिस्सा बन गया है।