रायपुर में कांग्रेस के एक पार्षद और उनके साथी दिनेश राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों ने एक व्यक्ति से जबरन जमीन कब्जा कर उसे बेचने की कोशिश की। पंडरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इस मामले में FIR दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2012 में आरोपियों ने योगेश वार्ष्णेय नाम के व्यक्ति से शंकर नगर इलाके में विधानसभा रोड पर स्थित जमीन का सौदा किया था। योगेश ने आरोपियों को 45 लाख रुपये दिए थे। हालांकि, बाद में जमीन पर हाई टेंशन वायर की वजह से सौदा रद्द कर दिया गया और योगेश को पैसे वापस कर दिए गए।
लेकिन, जब योगेश कुछ समय बाद अपनी जमीन पर गया, तो उसे वहां बाउंड्री वॉल का निर्माण होता हुआ दिखा। जब उसने इसका विरोध किया, तो दिनेश राठौर ने उसे बताया कि जमीन को अब कामरान अंसारी को बेच दिया गया है। इसके बाद भी अंसारी ने जमीन खरीदने की बात स्वीकार की, जिससे मामला और भी जटिल हो गया। पंडरी पुलिस ने इस धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है।