रायपुर: सुने मकान में चोरी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर में राखी थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें चोर ने घर से सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
राखी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नीरज कुमार राय ने 6 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि वह नवगांव राखी में रहते हैं और उनका एक मकान नवागांव सेक्टर 28 में स्थित है। 6 जनवरी को वह दशहरा मैदान के पास स्थित मकान पर ताला लगाकर बाहर गए थे। 5 दिन बाद जब वह वापस लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
इलेक्ट्रॉनिक सामान हुए गायब
घर के भीतर का सामान बिखरा हुआ था और टेलीविजन, लैपटॉप, साउंड सिस्टम जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद, पुलिस ने राखी थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी छोटू टंडन और रितेश खूंटे को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।