रायपुर दक्षिण उपचुनाव, पायलट की सर्वे रिपोर्ट का इंतजार…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर इस साल के अंत में उपचुनाव होने हैं। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव को लेकर रणनीतिक कवायद जारी है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने वार्ड प्रभारियों के साथ करीब 5 दौर की बैठकें पूरी कर ली हैं।
रायपुर दक्षिण क्षेत्र में त्योहारी सीजन में दावेदारों की सक्रियता से राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। नवरात्रि समेत विभिन्न त्योहारों के सामाजिक कार्यक्रमों में अलग-अलग दावेदार भागीदारी दिखा रहे हैं।प्रत्याशी चयन को लेकर पायलट की सर्वे रिपोर्ट का इंतजार है।
