रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 13 नवम्बर को क्षेत्र के मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश मिलेगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को परिपत्र जारी किया है इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 नवम्बर को निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कार्यालयों मे मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस के दिन मतदाता अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।